Fri. Nov 8th, 2024

विश्व वानिकी दिवस:विश्व वानिकी दिवस पर विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया

सवाई माधोपुर रणथंभौर बाघ परियोजना की ओर से विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वन संपदा संरक्षण के साथ ही स्कूली बच्चों की फोटो प्रतियोगिता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक वानिकी में किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ (पर्यटन) संदीप चौधरी और अरविंद कुमार झा ने विश्व वानिकी दिवस के उद्देश्य को बताते हुए वन संपदा के महत्व की जानकारी दी। वन, जंगलों, वन्यजीवों के संरक्षण एवं पौधरोपण का आह्वान किया। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान रणथम्भौर बाघ परियोजना की सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू ने बच्चों को जंगल बचाओ-बाघ बचाओ की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *