होटल मालिकों ने किया पानी कनेक्शन काटने का विरोध
नई टिहरी: पानी के बिलों का समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर जल संस्थान के होटल व्यवसायियों का कनेक्शन काटने जाने का होटल एसोसिएशन ने विरोध किया। उन्होंने इस संबंध में बैठक कर विधायक टिहरी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान आए बिलों को माफ किए जाने की मांग भी की। विधायक उपाध्याय ने उनको उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
लंबे समय से पानी के बिलों का भुगतान नहीं होने पर जल संस्थान ने होटल व्यवसायियों के कनेक्शन काटने की प्रकिया शुरू कर दी, जिससे होटल व्यवसायी परेशान हैं। होटल एसोसिएशन का कहना है कि पहले इसका नोटिस दिया जाना चाहिए था और उसके बाद कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जानी थी। इस समस्या को लेकर होटल एसोसिएशन ने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में बैठक की, जिसमें उन्होंने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। होटल एसोसिएशन का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान होटल व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा और उनके होटल कई दिनों तक बंद रहे। ऐसे में वह बिल भुगतान करने में असमर्थ हैं, लेकिन जल संस्थान की ओर से उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विधायक किशोर उपाध्याय ने होटल एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि किसी के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। इस संबंध में विभाग से बात की जाएगी। साथ ही नई टिहरी में पानी के बिलों को लेकर सरकार अपनी ओर से आगे कार्यवाही करेगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, जगदंबा रतूड़ी, कुशलानंद भट्ट, अनुसूया नौटियाल, याकूब सिद्धीकी, चंडी प्रसाद डबराल, राजेंद्र डोभाल आदि मौजूद थे।