पार्किंग की समस्या को दूर करने की तैयारी
पिथौरागढ़(पंकज पाठक)। पिथौरागढ़ शहर के लिंठ्यूड़ा में 700 वाहनों के लिए चार मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पालिका ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जिसकी स्वीकृति अंतिम चरण में है। पार्किंग का निर्माण होने के बाद शहर में वाहन पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
पिथौरागढ़ शहर में वाहनों की संख्या के हिसाब से पार्किंग की सुविधा नहीं है। 90 प्रतिशत वाहन सड़कों के किनारे ही पार्क किए जा रहे हैं। इसके चलते जाम की समस्या तो पैदा होती ही है, राहगीरों के चलने के लिए भी स्थान नहीं बचता है। पालिका ने इस समस्या को देखते हुए लिंठ्यूड़ा क्षेत्र में खाली पड़ी 10 से 12 नाली जमीन पर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। 700 वाहनों की क्षमता वाली चार मंजिला पार्किंग के लिए शासन को 22 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। पार्किंग निर्माण का काम कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल करेगी। पार्किंग से पालिका की आय में भी इजाफा होगा।
इस पार्किंग में चंडाक क्षेत्र की टैक्सी और निजी वाहन पार्क हो सकेंगे, जिसके बाद महात्मा गांधी मार्ग में वाहनों का दबाव कम रहेगा। नगर की बहुउद्देशीय देवसिंह पार्किंग, लंदन फोर्ट के पीछे बनी पार्किंग, रामलीला मैदान सदर में बनी पार्किंग में वर्तमान में 400 से अधिक वाहन पार्क होते हैं, लेकिन वाहनों की संख्या हजारों में होने से सड़कें ही पार्किंग स्थल बन जाती हैं। इससे आम लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है और हर रोज वाहन की समस्या बनी रती है। चार मंजिला पार्किंग निर्माण से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
नगर में आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए शहर के लिंठ्यूड़ा क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर चार मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन को 22 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रस्ताव अंतिम चरण में है। जल्दी ही स्वीकृति मिल जाएगी। निर्माण ब्रिडकुल के माध्यम से कराया जाएगा। – राजेंद्र सिंह रावत पालिकाध्यक्ष, पिथौरागढ़।