पालिका प्रशासन ने शासन को भेजे पांच पार्किंग निर्माण के प्रस्ताव
पालिका प्रशासन पौड़ी ने शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए शासन को पांच नए पार्किंग स्थल बनाए जाने के प्रस्ताव भेजे हैं। शासन स्तर से प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के बाद 500 से अधिक वाहनो के लिए पार्किंग सुविधा मिल पाएगी। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि शहर को यातायात की दृष्टि से सुव्यवस्थित बनाए जाने के लिए पार्किंग सुविधा की समुचित व्यवस्था आवश्यक है।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका प्रशासन के प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने पर नए पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया पुरानी मोर्चरी के पास सत्याखाल मोटर मार्ग पर 1 हजार वर्ग मीटर में 200 वाहनो की पार्किंग व्यवस्था होगी। इसके साथ ही सिविल लाइन गैस गोदाम के निकट एजेंसी चौक, छतरीधार के निकट, पटवारी चौकी अपर चोपड़ा, आरटीओ कार्यालय के समीप पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पांचों पार्किंग स्थलों पर 530 वाहनों की पार्किंग सुविधा मिलेगी।