विधायक निकले जनसुनवाई पर:विधायक दानिश अबरार दल-बल के साथ पहुंचे सीमेंट फैक्ट्री के वार्डों में, लोगों की समस्याएं जानीं

सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार सोमवार को नगर परिषद की सीमेंट फैक्ट्री के वार्डो में जनसुनवाई के लिए पहुंचे। विधायक के साथ नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां पहुंचकर उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं जानीं। इस दौरान विधायक ने मौके पर ही समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। सीमेन्ट फैक्ट्री में जमा गंदगी को देखते हुए विधायक ने अपनी नाराजगी जाहिर की। विधायक ने नगर परिषद प्रशासन को सफाई कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक ने एक-एक कर दर्जनों घरों के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ चल रहे विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए। विधायक दानिश अबरार ने बताया कि सोमवार से आगामी एक माह तक वे रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक जिला मुख्यालय के वार्डो में जाएंगे। यहां घर-घर पहुंचकर वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रो के दौरे पर रहेंगे। ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे।