Fri. May 23rd, 2025

एसआरटी परिसर के एनएसएस शिविर का समापन

केंद्रीय विवि एसआरटी परिसर बादशाहीथौल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में छात्रों का योगदान सर्वोपरि है। कहा एक सच्चा स्वयं सेवी वही है, जो सदैव जनता के हितों को सर्वोपरि रखें। परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो. डीके शर्मा ने कहा कि परिसर का साथ दिवसीय शिविर भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन जनसेवा और समाज सेवा के कार्य कभी भी समाप्त नहीं होते हैं। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एलआर डंगवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.यूएस नेगी तथा डॉ. प्रेम बहादुर के निर्देशन में स्वयं सेवियों शिविर ने सात दिनों तक क्षेत्र के वीड, डारगी, जगधार, साबली,रानीचौरी, सूरीधार आदि गांवों का भ्रमण किया। मौके पर भगत सिंह, अंकित बहुगुणा, हरगोविन्द ममगांई, रविन्द्र नेगी, मानवेन्द्र धनाई, सावित्री भट्ट, विजिया पंवार, आकाश नौडियाल, गौतम मखलोगा, दिव्यांश वेलवाल, आयुष जयाड़ा, आयुष वर्मा, राघवेन्द्र कुमार, सलोनी गैरोला, युवराज सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *