कांग्रेस विधायक ने खोला कार्यालय
पथरी क्षेत्र के गांव फेरूपुर में सोमवार को कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय पर पूजा अर्चना कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि वह रोजाना कार्यालय में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर कर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि दस सालों में भाजपा विधायक ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए हैं। इससे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पिछड़ गया है। इस दौरान अर्जुन ठाकुर, दीपू चौहान, अनिल चौहान, मुकर्रम अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, अक्षय चौहान, विशाल, धर्मेंद्र चौहान, नागेश, विक्रम खरोला, धर्मेंद्र चौधरी, साधुराम, गुलशन अंसारी, तबरेज आलम, हारून प्रधान, इरशाद अली, डॉक्टर नूर अली, नजाकत अली, अब्बास अली आदि कार्येकर्ता उपस्थित रहे।