खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन 30 तक ही होंगे
झुंझुनूं खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा याेजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तय कर दी है। इसमें 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेगे। इसके बाद नए आवेदनाें के लिए लाेगाे काे इंतजारी करना हाेगा। खाद्य सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि 4 अप्रैल से प्रदेश में खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू किया गया था।
यह पोर्टल 30 अप्रैल को मध्यरात्रि काे अगले आदेशाें तक बंद हाे जाएगा। इस बीच पीपीओ जारी नहीं हाेने के कारण शहर के पात्र परिवाराें के आवेदन का काम रूका हुआ है। झुंझुनूं उपखंड प्रशासन की ओर से पीपीओ जारी नहीं हाे रहे है।
जिससे सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले परिवार खाद्य सुरक्षा के लिए पात्र हाेने के बावजूद आवेदन नहीं कर पा रहे है। इस मामले काे लेकर नगर परिषद के पार्षदाें ने उपखंड अधिकारी काे ज्ञापन भी दिया था। गौरतलब है कि लंबे अर्से बाद पोर्टल शुरू होने से आवेदन करने वालों की तादात बहुत अिधक है।