Sun. May 19th, 2024

कप्तान मयंक अग्रवाल ने खराब बल्लेबाजी पर फोड़ा हार का ठीकरा, गेंदबाजों के लिए कही ये बात

IPL में शुक्रवार रात को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के हिस्से हार आई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब की टीम को 20 रन से हरा दिया. इस मैच में पंजाब को जीत के लिए महज 156 रन बनाने थे लेकिन पंजाब के बल्लेबाज यह आसान लक्ष्य हासिल नहीं कर सके. मैच के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने हार का ठीकरा भी अपने बल्लेबाजों पर ही फोड़ा. उन्होने कहा कि हमने बेहद खराब बल्लेबाजी की और यही हमारी हार का कारण बनी.

मयंक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे. हमारे बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो रहे थे लेकिन वे आउट होते रहे. यही हमारी हार का कारण बना. हमने कई विकेट आसानी से गंवा दिए. निश्चित तौर पर यह निराशाजनक है. हमें यह सच स्वीकार करना होगा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.’

मयंक कहते हैं, ‘यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन हमने खराब बल्लेबाजी की. इस विकेट पर नई गेंद को मदद मिल रही थी. पिच पर बाउंस था और गेंद सीम भी हो रही थी. इसलिए नई बाल का सामना करना थोड़ा खतरनाक था लेकिन इसके बाद यह आसानी से बल्ले पर आ रही थी.’

मयंक ने इस दौरान अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हमने बेहद शानदार गेंदबाजी की. एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमने कई सारी चीजें सही की. अर्शदीप लाजवाब रहे. राहुल चाहर ने विकेट निकाले, कगिसो रबाडा ने भी हमें महत्वपूर्ण विकेट दिलाए.’

पंजाब की पांचवीं हार
लखनऊ से मिली हार इस सीजन में पंजाब की पांचवीं हार है. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के रूप में पहला विकेट जल्द ही खो दिया लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक (46) और दीपक हुडा (34) के बीच 85 रन की साझेदारी से टीम बड़े लक्ष्य की ओर जाती दिखी. हालांकि यहां से विकेट गिरने शुरू हुए और मध्यक्रम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो गई. नतीजा यह हुआ कि टीम महज 153 रन ही बना सकी. जवाब में पंजाब ने शुरुआत अच्छी की लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरने लगे. पंजाब ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 20 ओवर में महज 133 रन बना सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed