Thu. Dec 5th, 2024

परिवहन सचिव ने तलाशी डिपों स्थानांतरण की संभावनाएं

काशीपुर। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आरओबी निर्माण के कारण रोडवेज बस डिपो को यहां से स्थानांतरित करने की संभावनाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से डिपो व कार्यशाला स्थानांतरित करने के लिए स्थल चयनित करने के निर्देश दिए। परिवहन सचिव ने रोडवेज बसअड्डा परिसर में अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एआरएम को सुधार के निर्देश दिए।

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी सोमवार की शाम एमडी रोहित मीणा, महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन, आरएम पूजा जोशी के साथ काशीपुर रोडवेज डिपो पहुंचे। उन्होंने डिपो परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। डिपो में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रिकार्ड रूम चेक कर दस्तावेजों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली।

कहा कि डिपो के सामने आरओबी का निर्माण होने से निकट भविष्य में काशीपुर डिपो को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करना बेहद जरूरी है क्योंकि अधिकांश बसें डिपो परिसर तक न आकर बाहरी मार्गों से ही गुजर रही हैं। इससे निगम की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। परिवहन सचिव ह्यांकी ने वर्कशॉप का निरीक्षण कर बसों की मेंटीनेंस आदि के बारे में जानकारी जुटाई। ह्रयांकी ने कानूनगो राम सिंह व लेखपाल सरताज खां को सरबरखेड़ा और बंद पड़ी कताई मिल में भूमि चयन के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की ओर से बताया कि सरबरखेड़ा में भूमि अधिग्रहण के एवज में किसान सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा मांग रहे हैं। इस दौरान एआरएम आरसी पांडेय, महेंद्र कुमार व ओमप्रकाश सागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *