ओलिंपिक का आयोजन:प्रतीक्षारत ग्रामीण ओलिंपिक अब 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक होंगे
टोंक राजस्थान में ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन अब 29 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच होगा। कोरोना के कारण गत वर्ष से ही ये आयोजन आगे बढ़ते-बढ़ते अब अगस्त से शुरू हो सकेगा। ऐसी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। इस ग्रामीण ओलिम्पिक के लिए जिले की 236 ग्राम पंचायतों के 43 हजार 474 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
गत बजट की घोषणा के अनुरुप पूरे राज्य में ग्रामीण ओलिंपिक कराए जाने के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिले में इस खेलों के लिए ग्रामीण स्तर पर 43 हजार 474 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया। खेल अधिकारी राजनारायण शर्मा का कहना है कि 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण ओलंपिक होंगे। ऐसी घोषणा हुई है। इसमें जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको भी मौका मिल सकेगा। हालांकि अभी पूरी तरह गाइड लाइन जारी नहीं हुई है