Thu. Nov 14th, 2024

वित्तीय स्वीकृति:केंद्रीय प्रवृति योजना के तहत 145.28 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति

टोंक पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के प्रयासों के चलते केन्द्रीय प्रवृत्ति योजना में जिले में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 145.28 लाख रुपए की वित्तीीय स्वीकृति मिली है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने बताया कि पशु चिकित्सालय भवनों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के तहत विधानसभा टोंक के अरनियाकेदार 5.85 लाख, बमोर में 7.50 लाख, डारडाहिन्द में 6.94, पालड़ा में 9.50, गणेती में 7.94 लाख, बरवास 52.92, बावड़ी में 13.23 लाख, छानबाससूर्या में 7.94 लाख, लक्ष्मीपुरा में 7 लाख और खरेडा में 26.46 लाख विकास कार्य के लिए विधायक कोष से स्वीकृति जारी की है।

इस पर सभापति अली अहमद, प्रधान सुनिता फागणा, सऊद सईदी, रामसिंह मुकुल, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, प्रवक्ता जर्रार खान, शिवजीराम मीणा, हंसराज गाता, अलका बैरवा, मणीन्द्र लोदी, सुनिल बंसल, दिनेश चौरासिया, रामलाल संडीला आदि कांग्रेसी नेताओं ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *