नर्सेज दिवस:अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर जिले में समारोह, सीएमएचओ ने कहा- कोरोनाकाल में नर्सेज ने घर से दूर रहकर लोगों की बचाई जिंदगी
टोंक राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से बुधवार को सआदत अस्पताल के एएनएम सेंटर पर अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव थे। पीएमओ डॉ. बीएल मीणा व डीसी डॉ. चेतन जैन, एमसीएच प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीएमएचओ अशोक कुमार यादव समेत जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी नर्सेज ने कोरोना काल में खतरे के बीच परिवारजनों से दूर रहते हुए नर को नारायण मानकर चिकित्सा सेवा की, ये सराहनीय है।
नर्सिंग अधीक्षक रामगोपाल मीणा, रामस्वरूप सैनी, नर्सिंग सेंटर प्रभारी रमेश बैरवा, अब्दुल लतीफ आदि ने फ्लोरेंस नाइंटेंगल की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए चिकित्सा कार्य करते रहने पर जोर दिया। अतिथियों ने डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर नर्सेज मिनि यादव का माल्यार्पण कर सम्मान किया। सभी नर्सेज ने पदनाम बदलने पर राज्य सरकार का आभार जताया। इससे पहले फ्लोरेंस नाइंटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह में रामगोपाल गुप्ता, महेन्द्र सिसोदिया, इमरान नकवी, नजर मोहम्मद, लइक अहमद, रामराज वर्मा, त्रिलोकचंद, महबूब नकवी, रमेशचंद जैन, सुमित्र चौधरी, जावेद, मनोज उपाध्याय, रामवीर, गिर्राज शर्मा, जयराजसिंह, खालिद नकवी, देवेन्द्र बैरवा, शिवकांत पाटीदार, प्रेमलता पंवार, बंशीलाल, चंदालाल, रजा साबरी, पुष्पा वर्मा, रामप्रसाद, मेघा योगी आदि नर्सेज ने विचार व्यक्त किए।