फॉलोअप कैंप का आयोजन:पांच पंचायतों के शिविर का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान
नवलगढ सोमवार को नवलगढ़ पंचायत समिति के जाखल गांव में पांच पंचायतों के प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
इस दौरान नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान तथा राजस्थान प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंपों से आमजन को खूब फायदा मिला है। एक साथ सारा प्रशासन गांवों में आया तो मौके पर ही समस्याओं का समाधान हुआ। वे सोमवार को जाखल गांव में आयोजित पांच पंचायतों जाखल, निवाई, कारी, सौंथली और बुगाला पंचायतों के प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप कैंप में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि जब पंचायतों में कैंपों का आयोजन किया गया था, तो खुद क्षेत्रीय विधायक व सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा तथा उन्होंने हर कैंप में हिस्सा लेकर ना केवल समस्याओं का समाधान मौके पर करवाया। बल्कि कई सौगातें भी दी। जो घोषणाएं पूरी की गई है। वो अब एक के बाद एक कर पूरी होती जा रही है। इसलिए नवलगढ़ को इस अभियान का अलग से और कई गुना ज्यादा फायदा मिला। जिसे शब्दों में बयां किया जाना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि फॉलोअप कैंप में भी ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर आए और उनका समाधान करवाए। हर कैंप की रिपोर्ट के साथ डॉ. राजकुमार शर्मा के साथ चर्चा की जाती है। जो कुछ भी विकास के लिए संभव होगा। सब मिलकर करेंगे। इससे पहले शिविर में प्रधान सुंडा ने जाखल के नौ ग्रामीणों तथा निवाई के एक ग्रामीण को पट्टा बांटा।
इस मौके पर नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, बीडीओ नरसिंह तिवाड़ी, जीएसएस जाखल अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, पशुपालन विभाग से अशोक कुमार, सहायक विकास अधिकारी राजेश सैनी, बिजली विभाग से एईएन मनफूल, जाखल सरपंच मनोज कुमार, कारी सरपंच सुमेरसिंह, सौंथली सरपंच प्रतिनिधि सुभाषचंद्र व निवाई सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।