लालसोट में जिला अस्पताल की स्वीकृति जारी:CM ने बजट में की थी घोषणा, अतिरिक्त बैड और पद भी स्वीकृत
दौसा चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में दौसा जिले के लालसोट के उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा के प्रयासों से मुख्यमंत्री बजट घोषणा-2022 की क्रियान्विति में यह स्वीकृति जारी की गई है। इसके लिए पदों की स्वीकृति दे दी गई है।
सीएमएचओ ने बताया कि लालसोट जिला अस्पताल के लिए 50 बैड की बढ़ोतरी की स्वीकृति जारी की गई है, साथ ही कई अतिरिक्त पद भी स्वीकृत किए गए हैं। इनमें वरिष्ठ विशेषज्ञ, कनिष्ठ विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी, उपनियंत्रक, नर्सिंग अधीक्षक, नर्स प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, वार्ड ब्वाय तथा सफाई कर्मचारी के पद स्वीकृत किए गए हैं। ऐसे में जिला अस्पताल शुरू होने से सुविधाएं बढ़ने के साथ ग्रामीण अंचल के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल सकेगा।