सीएमओ पहुंचे सीएचसी, स्वास्थ्य सेवाओं का जाना हाल
सीएमओ डॉ. खगेंद्र सिंह ने लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही सीएचसी पर दो चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
लक्सर सीएचसी पर दो लाख आबादी की जिम्मेदारी है। लेकिन सुविधाओं का टोटा के चलते क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। अल्ट्रासाउंड के लिए भी हरिद्वार सरकारी अस्पताल या निजी केंद्रों की दौड़ लगानी पड़ती है। क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में स्वास्थ्य योजनाओं का अंबार, सुविधाओं की दरकार शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर पर सीएमओ डॉ. खगेंद्र सिंह ने संज्ञान लिया और उन्होंने बृहस्पतिवार की सुबह लक्सर सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव कक्ष सहित ओपीडी-आईपीडी और हायर सेंटर रेफर मामलों की जानकारी ली। सीएचसी पर प्रसव की अच्छी संख्या देख वह संतुष्ट नजर आए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए जल्द ही सीएचसी पर दो वरिष्ठ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। कहा कि कोरोना काल में सीएचसी और पीएचसी पर लोगों को बेहतर सेवाएं दी गई हैं। इसके बाद उन्होंने रायसी रेलवे स्टेशन के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बनाई गई नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग में कई खामियां मिली। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी लक्सर अनिल वर्मा को निर्देश दिए कि बिल्डिंग में जितनी भी कमियां हैं, उनकी पूरी सूची तैयार कर उनके कार्यालय भेजी जाए। जब तक कमियों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक बिल्डिंग में स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट नहीं किया जाएगा।