जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना सामूहिक जिम्मेदारी
खाद्य सुरक्षा दिवस सात जून को जिले के सभी होटल और रेस्टोरेंट में मनाया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल व्यवसायियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी। कहा कि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना सामूहिक जिम्मेदारी है। कोई भी व्यवसायी मिलावटखोरी न करें।
नगर में आयोजित बैठक में जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने व्यापारियों से ग्राहकों को शुद्ध और सही सामान उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि प्रत्येक दुकानदार, होटल, रेस्टोरेंट स्वामी लाइसेंस जरूर लें। नियमों का पालन कर साफ-सफाई, शौचालय, पानी और वाहन पार्किंग की व्यवस्था रखें। बताया कि सात जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य लोगों को संदेश देना है कि उन्हें जैविक और स्वास्थ्यवर्द्धक उत्पाद ही दिया जा रहा है। होटल एसोसिएशन का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त मंत्री दिनेश डोभाल, व्यापार मंडल कोटी कॉलोनी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, नई टिहरी के अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देना व्यापारियों का लक्ष्य है। अधिकांश दुकानों में सामग्री के मूल्यों के लिए सूचना पट्ट लगाए गए हैं। इस मौके पर शीशराम थपलियाल, कर्म सिंह तोपवाल, सुशील भट्ट, अब्दुल अतीक, ओमप्रकाश रतूड़ी, शेर सिंह गुनसोला, राजेश डंयूडी, कमल सिंह नेगी, कुलदीप सिंह और पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।