नगर निगम क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता: अनिता ममगाईं
मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि सड़कें ही विकास का आइना होती हैं। नगर निगम ऋषिकेश का विकास ही उनकी प्राथमिकता है।
शुक्रवार को गंगानगर में लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू किया। मेयर अनिता ममगाईं ने पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कहा कि उनकी मांग पर ही एसडीबी ने 42.90 लाख की लागत से 2.1 किमी लंबी सड़क निर्माण शुरू किया है। क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का अच्छा होना बेहद जरूरी है। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को फोन पर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने गंगानगर के हनुमंतपुरम क्षेत्र में संपर्क मार्गों का निर्माण जल्द करने की बात कही। मौके पर सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण, लोनिवि के जेई उपेंद्र गोयल, पार्षद उमा राणा, बृजपाल राणा, मुरलीधर चमोली, एमएम थपलियाल, आशीष, मनमोहन भट्ट, पन्नालाल, लक्ष्मीवर्गी रियाल, सुधा चमोली, जीआर भट्ट, बीएस रावत, आरडी गौनियाल, एचएस भंडारी, मनोज डोबरियाल, प्रेमदत्त बिजलवान आदि मौजूद रहे।