ब्लाक के जीआईसी खिर्सू में किया गया आंचल अमृत योजना का शुभारंभ
ब्लाक मुख्यालय के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार की आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत कक्षा-1 से 8 तक के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को योजना के तहत सप्ताह में एक दिन दूध दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उप शिक्षाधिकारी प्रेम लाल भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए 7 मार्च 2019 को आंगनबाड़ी केंद्रों से योजना का शुभारंभ किया था। अब आंचल अमृत योजना राजकीय प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए भी शुरू की गई है। योजना के तहत माह के प्रत्येक सोमवार (सप्ताह में एक दिन) को प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को 100 एमएल व उच्च प्राथमिक के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा। इस मौके पर संकुल समन्वयक खिर्सू महेश गिरि, सुबोध नेगी, विनोद बड़थ्वाल, उमा, संगीता रावत, सुशील डंडरियाल, अनिल काला, मयंक राणा, राजेश सिंह नेगी मौजूद रहे।