विज्ञान प्रदर्शनी में प्राइमरी वर्ग में अंजली अव्वल
श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक वर्ग में कक्षा पांच की छात्रा अंजली ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में शहनूर और रहनुमा नेे पहला स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि शिक्षाराज इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के प्रधानाचार्या दीपक शर्मा और राइंका सिंकदरपुर भैंसवाल के जीव विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कुमार सैनी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य भारती अग्रवाल के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं के बनाए मॉडल की सराहना की। इस दौरान प्रदर्शनी के विजेतओं के नाम घोषित किए गए। प्राथमिक वर्ग में कक्षा पांच की अंजली प्रथम, कक्षा तीन की छात्राएं तुलसी, श्रेया द्वितीय और कक्षा एक की छात्रा डॉली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ में शाहनूर, रहनुमा ने प्रथम, इकला, इलमा ने द्वितीय और वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सीनियर वर्ग कक्षा नौ से 12 में मोनिका एंड ग्रुप, अनिशा एंड ग्रुप पहले, आरती एंड ग्रुप दूसरे और अंजली एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में प्रिया अग्रवाल, आकांक्षा भाटिया, कनुप्रिया राठौर, शिवानी परमार, अनु शर्मा, बबीता त्यागी, निधि शर्मा, नीरजा सखूजा, रुचि गर्ग आदि मौजूद थे।