कांडा (बागेश्वर)। राजकीय महाविद्यालय कांडा में दो दिनी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तंबाकू के दुष्परिणाम बताए गए। गोष्ठी में तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करने पर चर्चा की। मौजूद लोगों ने स्वयं नशे से दूर रहकर लोगों को भी नशामुक्ति का संदेश देने का संकल्प लिया।
तंबाकू मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने किया। उन्होंने वर्तमान में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। महाविद्यालय के एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रवीण ने वीडियो प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तंबाकू के शरीर में पड़ने वाले प्रभाव बताए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। डॉ. उमा पांडेय ने नशे से घर-परिवारों को हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी दी। छात्रा संजना जोशी और गीता जोशी ने कविता के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए।