रानीखेत (अल्मोड़ा)। जीआईसी देवलीखेत में सोमवार को पुरातन छात्र परिषद के बैनर तले पुनर्मिलन समारोह हुआ। इसमें देश-विदेश में रह रहे पुरातन छात्र पहुंचे। इस मौके पर पूर्व और वर्तमान छात्र, शिक्षक, शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल हुकम सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में छह सौ से ज्यादा पूर्व छात्रों ने भागीदारी की। यहां से पढ़कर कई नौनिहाल उच्च पदों पर आसीन रहे। इस विद्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अध्ययन कर चुके हैं। कर्नल हुकम सिंह की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र गौरव बिष्ट और छात्रा ममता नेगी को 5100 रुपये के पुरस्कार दिए गए। पूर्व छात्र हरेंद्र सिंह खाती की तरफ से वंश बिष्ट और अंजली को 5100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने विद्यालय के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
मदन जैड़ा ने माता-पिता की स्मृति में प्रदान दिए पुरस्कार
रानीखेत। विद्यालय के पूर्व छात्र मदन जैड़ा ने अपने माता-पिता की स्मृति में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए हंसी देवी और हुकम सिंह जैड़ा पुरस्कार प्रदान किया। पहला पुरस्कार छात्रा किरण रावत और छात्र गौरव अधिकारी को मिला। पुरस्कार स्वरूप दस हजार की राशि और स्मृति चिह्न प्रदान किया गए।