5वीं और 8वीं के परिणाम में बीएमजी इंटरनेशनल स्कूल ने रचा कीर्तिमान
करौली शहर के बीएमजी इंटरनेशनल स्कूल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बीएमजी इंटरनेशनल स्कूल का पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। स्कूल में पांचवीं और आठवीं में 26 स्टूडेंट्स हैं। जो कि सभी ए ग्रेड से पास हुए हैं। बीएमजी इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत करौली में साल 2019 में हुई थी। कम ही समय में स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। बुधवार को आए पांचवीं और आठवीं के रिजल्ट में बीएमजी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को ए ग्रेड मिली है।
स्कूल के डायरेक्टर श्रवण शर्मा ने बताया कि स्कूल में पांचवीं क्लास और आठवीं क्लास में कुल 26 स्टूडेंट्स है। इन सभी को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए पांचवी-आठवीं के रिजल्ट में ए ग्रेड मिली है। उन्होंने बताया कि स्कूल का पहली बार में ही पांचवी-आठवीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। श्रवण शर्मा ने बताया कि स्कूल में अनाथ बच्चियों से स्कूल फीस नहीं ली जाती। उन्हें निशुल्क पढ़ाया जाता है। इसके अलावा स्कूल में आर्मी, पुलिस और मेडिकल स्टाफ के बच्चों को फीस में छूट भी दी जाती है।