उजाला सिग्नस सेंट्रल अस्पताल का चंपावत में स्वास्थ्य शिविर लगाया
चंपावत। उजाला सिग्नस सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी की ओर से रविवार को यहां जीवन अनमोल मल्टी हॉस्पिटल में एक दिनी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद जोशी ने शिविर में 130 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्वास्थ्य शिविर पहुंचे काफी लोगों में हृदयरोग की शुरुआती दिक्कत पायी गई। इसके अलावा एक-तिहाई लोगों में रक्तचाप और मधुमेह की शिकायत मिली। वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. जोशी ने बताया कि जीवन शैली में तेजी से हो रहे बदलाव से पहाड़ में दिल के रोगी बढ़ रहे हैं।
इसके लिए संतुलित खानपान, धूम्रपान से परहेज, सुबह -शाम सैर की जानी चाहिए। उन्होंने लोगों को 30 वर्ष की उम्र के बाद साल में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण कराने का सुझाव दिया। जीवन अनमोल अस्पताल के निदेशक दीपक जोशी ने शिविर को उपयोगी बताते हुए इसके लिए उजाला सिग्नस सेंट्रल अस्पताल और डॉ. प्रमोद जोशी का आभार जताया। लोगों ने शिविर के आयोजन की सराहना की भविष्य में भी कई जगह इस प्रकार के शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को मदद दिलाने की मांग की।