इग्नू की प्रो.वाइस चांसलर प्रो. सुमित्रा कुकरेती को मिला बरसूड़ी ग्राम गौरव सम्मान
ग्राम बरसूड़ी में आयोजित बरसूड़ी भाई भयात विकास समिति के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में दूसरे दिन उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इग्नू की वाइस चांसलर प्रो. सुमित्रा कुकरेती व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिनव कुकरेती को ग्राम गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल रहे छात्र अनिरुद्ध कुकरेती एवं सुमित कुकरेती को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने किया। उन्होंने गांव के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर विनोद पसबोला (से.नि.) ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर पर 11,000 रुपये की धनराशि दान स्वरूप भेंट की। समिति के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद कुकरेती, संरक्षक शिव प्रकाश कुकरेती ने समिति के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद कुकरेती, उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत, प्रो. बीआर कुकरेती, मोहन कुकरेती, गोकुल सिंह रावत, कुशाल सिंह रावत, देवी प्रसाद कुकरेती, दुर्गादत्त कुकरेती, पूर्व प्रधान भीम दत्त कुकरेती आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव आत्माराम कुकरेती ने किया।