Sat. Nov 16th, 2024

टी20 विश्वकप में दिनेश कार्तिक खेलेंगे या नहीं, कोच राहुल द्रविड़ ने किया साफ

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों की अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कई विकल्प मुहैया करा दिये हैं. द्रविड़ इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिर तक विश्व कप के लिये मुख्य टीम निर्धारित कर देना चाहते हैं और उन्होंने साफ किया कि अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिये किसी को भी विशिष्ट प्रदर्शन करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर समाप्त होने के बाद द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कार्तिक को जिस भूमिका के लिये चुना गया था, उन्होंने उसे बखूबी निभाया. इससे हमें बहुत अधिक विकल्प मिल जाते हैं.’’

सीरीज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. कार्तिक की चौथे टी20 मैच में 27 गेंदों पर 55 रन की पारी के बारे में द्रविड़ ने कहा, ‘‘उन्हें पिछले दो या तीन वर्षों में (आईपीएल में) असाधारण प्रदर्शन करने के कारण चुना गया था और सीरीज में विशेषकर राजकोट में उन्होंने ऐसी पारी खेली.’’

द्रविड़ के अनुसार कार्तिक और हार्दिक पांड्या दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो डेथ ओवरों में मैच के समीकरण बदल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिये आखिरी पांच ओवरों में इस तरह के बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी और उसने और हार्दिक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ही आखिरी ओवरों में हमारी मुख्य ताकत हैं.’’

द्रविड़ किसी तरह की समय सीमा तय नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिर तक वह ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले 18 से 20 खिलाड़ियों को लेकर निष्पक्ष राय तैयार करना चाहते हैं. भारत और इंग्लैंड एकमात्र टेस्ट के बाद सात से 17 जुलाई तक सीमित ओवरों के छह मैच खेलेंगे. द्रविड़ ने कहा, ‘‘आप जैसे ही प्रतियोगिता के करीब जाते हैं आप अपनी अंतिम टीम को लेकर सुनिश्चित होना चाहते हैं. आप आज जिस तरह की दुनिया में जी रहे हैं उसमें अकस्मात बदलाव की भी संभावनाएं हैं. आप विश्व कप में 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे लेकिन 18 से 20 शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी है.’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘ चोट और अन्य कारणों से बदलाव हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन हम जितनी जल्दी हो सके उस टीम को सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह अगली सीरीज (आयरलैंड) में होगा या उसके बाद (इंग्लैंड) की सीरीज में यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द ऐसा करना चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *