दो साल बाद एनआइटी में आफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) उत्तराखंड श्रीनगर का नया शैक्षणिक सत्र 2022-23 आफलाइन कक्षाओं के साथ शुरू हो गया। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से एनआइटी की कक्षाएं आनलाइन संचालित हो रही थी। एनआइटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने नए सत्र के छात्र-छात्राओं का संस्थान प्रशासन की ओर से स्वागत और उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि इस सत्र की सभी कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ आफलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी, लेकिन इस दौरान कोविड मानकों का भी पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिए जाने से आफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया। कहा कि बीटेक और एमटेक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी छात्रावासों में आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं भी पूर्ण कर ली गयी हैं। संस्थान परिसर में ही मैस और कैंटीन का संचालन शुरू करवा दिया गया है। अध्ययन और प्रायोगिक कार्यों के लिए आइटीआइ और पालीटेक्निक के मध्य एनआइटी के छात्र-छात्राओं को आने-जाने को लेकर शक्ति बिहार से एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया है जिससे अब छात्र एनएच होते हुए नहीं जाएंगे। आफलाइन कक्षाएं शुरू होने से एनआइटी के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है। एक लंबे अंतराल के बाद छात्र आपस में एक-दूसरे से मिले