Sat. Nov 16th, 2024

KKR के हेड कोच बने चंद्रकांत पंडित, अपनी देखरेख में छह बार टीमों को दिला चुके हैं रणजी ट्रॉफी

आईपीएल 2023 के लिए कई टीमें तैयारी में जुट गई हैं। इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए हेड कोच की नियुक्ति की है। टीम ने चंद्रकांत पंडित को केकेआर का हेड कोच  नियुक्त किया है। चंद्रकांत पंडित का घरेलू क्रिकेट में काफी नाम है। इसी साल उन्होंने अपनी देखरेख में मध्य प्रदेश की टीम को रणजी चैंपियन बनाया था।

इसी साल केकेआर के पूर्व हेड कोच ने पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया था। इसके बाद से यह पद खाली था। अब चंद्रकांत पंडित पर टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बन चुकी है।

घरेलू टीमों के साथ शानदार काम कर चुके चंद्रकांत के लिए यह अंतरराष्ट्रीय या यूं कहें एलिट लेवल पर पहला बड़ा असाइनमेंट होगा। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बयान में कहा- हम बहुत उत्साहित हैं कि चंद्रकांत हमारी यात्रा के अगले चरण में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं। वह जो करते हैं उसके प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता होती है। घरेलू क्रिकेट में सफलता का उनका ट्रैक रिकॉर्ड सभी के सामने है। हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी बेहतरीन साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह जोड़ी सफल होगी।

वहीं, नई चुनौती स्वीकार करते हुए चंद्रकांत पंडित ने कहा- मैंने इस टीम से जुड़े रहे खिलाड़ियों और स्टाफ से इस टीम की काफी तारीफ सुनी है। मैंने इस टीम के पारिवारिक माहौल और परंपरा के बारे में काफी सुना है। मैं सपोर्ट स्टाफ और टीम में मौजूद खिलाड़ियों से मिलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं पूरी विनम्रता और सकारात्मक सोच के साथ टीम के साथ जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं।
60 वर्षीय चंद्रकांत पंडित ने 1980 से लेकर 1995 के बीच भारत के लिए पांच टेस्ट और 36 वनडे मैच खेले। एक इंटरव्यू के दौरान चंद्रकांत पंडित ने कहा था कि आईपीएल के शुरुआती वर्षों में उनकी एक बार केकेआर के मालिक शाहरुख खान के साथ बैठक हुई थी। तब शाहरुख ने उन्हें असिस्टेंट कोच का रोल ऑफर किया था। तब चंद्रकांत ने यह साफ कर दिया था कि वह सपोर्ट स्टाफ के रूप में टीम से जुड़ने के इच्छुक नहीं हैं।

चंद्रकांत पंडित की देखरेख में मध्य प्रदेश की रणजी टीम ने इस साल बेंगलुरु में इतिहास रच दिया। उसने 2021-22 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 41 बार के चैंपियन मुंबई को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाली मध्य प्रदेश की टीम ने मुंबई को हराने से पहले पंजाब और बंगाल जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर कर दिया।

चंद्रकांत पंडित को घरेलू क्रिकेट के द्रोणाचार्य भी कहा जाता है। मध्य प्रदेश के अलावा चंद्रकांत अपनी कोचिंग में मुंबई को तीन और विदर्भ को दो बार रणजी चैंपियन बना चुके हैं। उन्हें दो साल पहले मध्य प्रदेश ने मुख्य कोच बनाया था। हालांकि, अब वह आईपीएल में नजर आएंगे। हालांकि, चंद्रकांत के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है। रणजी टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता है, जबकि आईपीएल टी-20 फॉर्मेट का गेम है। अब यह देखने वाली बात होगी कि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और नए कोच चंद्रकांत पंडित की जुगलबंदी कैसी रहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *