पशुपालन से आजीविका बेहतर बनाने पर जोर दिया
डुंडा विकासखंड के ग्राम खरवां में पशुपालन विभाग की ओर से 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान ग्रामीणों को कुक्कुट पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही पशु रोग और इसके नियंत्रण पर विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को जरूरी जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत पर जिला विकास अधिकारी डॉ. केके पंत व बीडीओ डॉ. अमित ममगाईं ने ग्रामीणों को पशुपालन से आजीविका को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। मनरेगा से संबंधित योजनाओं को भी ग्रामीणों के सम्मुख रखा। मनरेगा डुंडा प्रमुख शैलेंद्र कोहली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत दत्त ढौंढ़ियाल ने किसानों विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. ढौंढियाल ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना और पशु बीमा योजना का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि गांव-गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को कुक्कुट पालन की प्रैक्टिकल जानकारी देने का काम कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 पशुपालकों ने हिस्सा लिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ संजीव कुमार और डॉ. विपिन असवाल ने पशुपालकों को कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डॉ अविनाश कटारिया, जिपंस मनीष राणा आदि भी रहे।