पौधे ही प्रकृति का शृंगार : मेयर
मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि पौधे प्रकृति का शृंगार है। इस शृंगार को बनाए और बचाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इससे ही आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व को बचाया जा सकता है।
सोमवार को चंद्रेश्वरनगर पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि देश और दुनिया के लिए प्रदूषण आज के समय की एक गंभीर समस्या है। प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता ही इसका समाधान है। पौधों का संवर्द्धन मात्र सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। हम सबको मिलकर प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए अभियान से जुड़ना होगा।
इस दौरान पर्यावरण प्रेमियों ने पार्क में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।