कॉमनवेल्थ गेम्स के स्टार शरत कमल विश्व चैंपियनशिप से हटे, साथियान करेंगे टीम का नेतृत्व
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले अचंता शरत कमल अगले महीन चीन में होने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताया है। टूर्नामेंट चेंगदू में 30 सितंबर से 9 अक्तूबर तक होगा। राष्ट्रमंडल खेलों में 40 वर्षीय शरत ने पुरुष एकल, युगल और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
शरत की गैरमौजूदगी में विश्व के 37वें नंबर के जी साथियान पुरुष तो 44वीं रैंक की मनिका बत्रा महिला टीम का नेतृत्व करेंगे। मनिका बत्रा राष्ट्रमंडल खेलों में मिली निराशा को दूर कर अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी। टीम में पुरुष और महिला कोच क्रमश: एस रमन और अनिंदिता चक्रवर्ती और क्रिस एड्रियन पाइफर (मनिका के व्यक्तिगत कोच) शामिल हैं। टीम 25 सितंबर को चेंगदू के लिए रवाना होगी।
पुरुष टीम : जी साथियान, सानिल शेट्टी, हरमीत देसाई, मनुश शाह और मानव ठक्कर।
महिला टीम : मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, रीत रिष्या, दिया चिताले और स्वास्तिका घोष