शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग करें
मदरहुड विवि के वाणिज्य और प्रबन्धन संकाय की ओर से आधुनिक शिक्षा जगत पर अध्यापन शास्त्र के प्रभाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आईबीएस गुरुग्राम से डॉ. अनुपमा डी रैना रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पीके अग्रवाल तथा संचालन डॉ. ज्योति साह ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने अतिथियों के साथ किया। प्रो. शर्मा के बताया कि समय की मांग और तकनीक का प्रयोग कर शिक्षा को सरल और सुगम बनाया जा सकता है। इस दौरान डॉ. स्नेहाशीष भारद्वाज, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. राजुल दत्त, डॉ. रिचा शर्मा, सचिन कुमार, अंकुर सिंह, मधु रानी, कार्तिक नायडू, हरीश कुमार, करूणा धीमान, साक्षी करन, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।