Sat. Nov 16th, 2024

सेरेना विलियम्स तीसरे दौर में, फर्नांडिज और सकारी बाहर

न्यूयार्क,  अमेरिकी की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के तीसरे दौर में प्रवेश किया, लेकिन 2021 की उप-विजेता लैला फनरंडीज और सेमीफाइनलिस्ट मारिया सकारी दूसरे दौर से बाहर हो गईं। यूएस ओपन के बाद संन्यास लेने के संकेत दे चुकी 40 वर्षीय सेरेना ने दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटेविट को 7-6(4), 2-6, 6-2 से हराया

इससे यह तय हो गया कि वह कम से कम अभी एक मैच और खेलेंगी। इस मैच में सेरेना अपने हाल के मैचों से बेहतर खेलती नजर आई। लगातार दूसरे मैच में सेरेना की विपक्षी खिलाड़ी नाजुक मौकों पर परिस्थितियों से तनाव में नजर आई और गलतियां कर बैठीं। सेरेना के इस मैच को देखने के लिए 29,959 दर्शक मैजूद थे जिसमें महान गोल्फर टाइगर वुड्स और उनकी बड़ी बहन वीनस मौजूद थीं।

महिला सिंगल्स में वरीयता प्राप्त खिलाडि़यों का बाहर होना जारी रहा। पिछली दो चैंपियन नाओमी ओसाका और एम्मा राडूकानू पहले ही बाहर हो चुकी हैं और अब इस सूची में फनरंडीज और सकारी का नाम भी जुड़ गया। सकारी को दूसरे दौर में चीन के वांग शियू ने 3-6, 7-5, 7-5 से हराया जबकि एक साल पहले फाइनल में राडूकानू से हारने वाली 14वीं वरीय फनरंडीज को ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया

12वीं वरीयता प्राप्त कोको गाफ और 20वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज को आगे बढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। अमेरिका की दोनों खिलाड़ी तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी। गाफ ने एलेना गैब्रिएला रुसे को 6-2, 7-6 (4) से, जबकि यूएस ओपन 2017 की उप-विजेता कीज ने कैमिली जियोर्गी को 6-4, 5-7, 7-6 (6) से हराया। महिला सिंगल्स में ओन्स जबूर ने 1985 के चैंपियन हाना मांडलिकोवा की बेटी एलिजाबेथ मांडलिक पर 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की। अब वह 31वें नंबर की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स से भिड़ेंगी जिन्होंने विक्टोरिया कुजमोवा को 7-5, 6-1 से हराया।

आगे बढ़े मरे :

पुरुषों के वर्ग में तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मरे ने दूसरे दौर में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके अमेरिका के एमिलियो नवा को 5-7, 6-3, 6-1, 6-0 से हराया। उनका अगला मुकाबला अब 13वीं वरीयता प्राप्त मैटियो बैरेट्टिनी से होगा। एक अन्य मैच में निक किर्गियोस ने फ्र ांस के बेंजामिन बोन्जी को 7-6 (3), 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *