ओआईएमटी में आरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए टिप्स
ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी ने सत्र 2022-23 में प्रवेश लिए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर, एनटीपीसी, सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी, दून विश्वविद्यालय देहरादून के डॉ. अविनाश चंद्र जोशी, संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला और डीन प्रमोद उनियाल ने दीप जलाकर किया। डॉ. अविनाश जोशी ने कहा जीवन में हर क्षण एक चुनौती कि तरह लेना चाहिए। उन्होंने छात्र-छा़त्राओं को वर्तमान की परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कहा कि ल़क्ष्य को विहीन मत होने देना, क्योंकि लक्ष्य की प्राप्ति वही करता है जो लगन और सोच को ऊंचाइयों तक रखता है। संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने छात्र-छात्राओं को प्रबंधन विषयों की जानकारी एवं व्यावसायिक शिक्षा में करियर ऑपोरच्युनिटी से अवगत कराया। कार्यक्रम में अनिल रणाकोटी, डॉ. आम्रपाली, शिवांगी भाटिया, इति गुप्ता, अरुण कुमार दुबे, डॉ. राजेश मनचंदा, नवीन द्विवेदी, डॉ. संतोष डबराल, कैलाश जोशी, अभिषेक कालरा, दीक्षा बत्रा, मुकेश रणाकोटी, अनामिका, डा. गंगोत्री रावत, योगेश लखेड़ा, विजयकांत ममगाईं आदि थे।