प्रदेश में शिक्षकों की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की जाए: सोलंकी
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने प्रदेश में शिक्षकों की त्रिस्तरीय व्यवस्था करने की मांग की है। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को प्रेषित किया।
रविवार को ज्ञापन भेजने वाले संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत कुमार सोलंकी ने कहा कि प्रदेश में भी केंद्र की तर्ज पर शिक्षकों की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की जानी चाहिए, जिससे प्राथमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को भी पदोन्नति के पर्याप्त अवसर मिल सके। इसके साथ ही एलटी में समायोजन को लेकर हो रहा विवाद भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जूनियर हाईस्कूल तैनात अधिकांश शिक्षक सहायक अध्यापक के पद से ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू होने से प्राथमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को भी हाईस्कूल हेडमास्टर पद पर पदोन्नति के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर की शिक्षा के एकीकरण होने के बाद ही व्यवस्था लागू कर दी जानी चाहिए थी। पदोन्नति के अवसर नहीं मिलने से प्राथमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक खुद को ठगा महसूस करते हैं। कहा कि जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर को एलटी शिक्षकों के समकक्ष वेतनमान देय है, लिहाजा उन्हें हाईस्कूल हेडमास्टर पद पर पदोन्नति के अवसर दिए जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की। कहा कि पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है। तीस से पैंतीस साल की सरकारी सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी खाली हाथ घर जाने को विवश हो रहे हैं, जिससे जीवन के दूसरे पड़ाव में उन्हें आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की त्रिस्तरीय व्यवस्था और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जल्द ही शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा।