बीसलपुर बांध का गेट 30 सेंटीमीटर तक खोला:कैचमेंट एरिया में बारिश से बढ़ी पानी की आवक, बनास में छोड़ा जा रहा 1803 क्यूसेक पानी
टोंक बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद अब बांध में पानी की आवक पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई है। इसके चलते बांध के गेट और नहर में की जा रही पानी की निकासी को बढ़ा दिया है। पानी की आवक बढ़ने के बाद बांध के एकमात्र खुले गेट को 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया है। इसके साथ ही बायीं मुख्य नहर में भी पानी अब प्रति 25 क्यूसेक से बढ़ाकर 35 क्यूसेक कर दिया है। इसके साथ ही अब बांध से प्रति सेकेंड 1838 क्यूसेक पानी नहर और बनास नदी में निकल रहा है।
बीसलपुर बांध परियोजना के एईएन ब्रम्हानंद बैरवा ने बताया कि पिछले 3 दिन से लौटते मानसून की हो रही बारिश से बांध में पानी की आवक बढ़ी है। इसके सात ही बांध के गेट को 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया है। किसानों की मांग पर खाली रहे 2 तालाबों में पानी भरने के लिए बायीं मुख्य नहर में प्रति सेकेंड 25 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 35 क्यूसेक प्रति सेकेंड कर दिया गया है। इसके अलावा बांध के गेट को 30 सेंटीमीटर तक खोलकर प्रति सेकेंड 1803 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।