39 लाख का स्वीकृत पार्क व ओपन जिम समर्पित किया
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत कमल नदी के तट पर बने खेल मैदान में 39.23 लाख का स्वीकृत पार्क व ओपन जिम बनकर तैयार है। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत स्वीकृत पार्क का विधिवत पूजा अर्चना व रिबन काट कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।
खेल मैदान में लंबे समय से चलती आ रही इस प्रकार की पार्किंग स्थापित होने से शारीरिक कसरत करने वाले युवाओं, बच्चों व महिलाओं में खासा उत्साह है। नगरवासी उमेन्द्र सिंह, जयेंद्र सिंह रावत, भूपाल सिंह आदि ने नगरपंचायत अध्यक्ष के इस प्रकार के सार्वजिनक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सुबह शाम के समय अनावश्यक घूमने की बजाय अब यह पार्क लोगों के लिए शारीरिक कसरत करने के साथ ही बच्चों के लिए खेलने व मनोरंजन का एक अच्छा स्थान साबित होगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक विकास व आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए नगर पंचायत नाली निर्माण, रास्तों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, आधुनिक शौचालय, पार्किंग व बस-टैक्सी स्टैंड आदि सभी मुलभूत सुविधाओं के निर्माण को लेकर सक्रिय कार्य कर रहे है तथा सार्वजनिक कार्यों के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित है।