Sat. Nov 16th, 2024

विज्ञान महोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत किए अपने मॉडल

राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयेाजित विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ करते मुख्य शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा ने कहा कि छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर जीवन आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रदर्शनी में मुख्य विषय प्रौद्यौगिकी एवं खिलोने तथा विभिन्न उप विषयों पर आधारित मॉडलों का बारीकि से अवलोकन किया और छात्रों से उसकी जानकारी ली।

शनिवार को राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में भटवाड़ी की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने विज्ञान प्रदशर्नी के मुख्य विषय प्रौद्योगिकी एवं खिलाने, विज्ञान मेला के मुख्य विषय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी तथा विज्ञान ड्रामा के मुख्य विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी सहित इनके उप विषयों पर तैयार किए गए मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें ब्लॉक भर के राइंका व हाईस्कूल के छात्र – छात्राओं सहित विज्ञान के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में उप विषय सूचना एवं प्रौद्योगिकी रा.कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्र अंशुमान रावत प्रथम एवं हरीश द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि कन्या हाईस्कूल ज्ञानसू की छात्रा तमन्ना तृतीया स्थान पर रही। वहीं उप विषय पर्यावरण अनुकूल सामग्री में निर्मला, सुहानी, विपिना, प्रथम, द्वितीय,तृतीया रहें। उपविषय स्वास्थ्य एवं स्वछता में अक्षिता, मंजू, स्मिता तथा परिवहन एवं संचार में सुजल, रोहित ने बाजी मारी। पर्यावरण संबंधी चिंताए में दीक्षा, आनन्द मिश्रा, भागेश्वरी तथा उपविषय नवाचार में जयराज नेगी, सुशील, उपविषय गणित में सुष्मिता, नेहा ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *