ल्यूमिनस एडवांस मेंटरिंग प्रोग्राम के लिए 50 बच्चों का चयन
ल्यूमिनस कंपनी द्वारा अपने सीएसआर के माध्यम से शिक्षा में सहयोग के लिए एक अनूठी पहल करते हुए मेहवड कलां गांव में ल्यूमिनस एडवांस मेंटरिंग प्रोग्राम (लैम्प) कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 40 लड़कियों और 10 लड़कों का चयन किया गया।
क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में हैप्पी हॉरिजॉन्स ट्रस्ट के संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। लैम्प कार्यक्रम में चयनित बच्चों को शिक्षा में सहयोग के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ल्यूमिनस के हरिद्वार प्लांट हेड स्मिता कुमारी और शिक्षक डॉ. शिवा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। हरिद्वार के 643 गांवों में से मेहवड़ कलां गांव का इस कार्यक्रम के लिए नाम चयन होना सौभाग्य की बात है। ल्युमिनस की सीएसआर हेड अराधना दुबे ने बताया की यह एक शुरुआत है और ल्युमिनस का यह विश्वास है कि इस कार्यक्रम से बच्चों के उज्जवल भविष्य में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में क्षितिज आनंद, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, साक्षी चौहान, विलीना, इफराह, कुलदीप सैनी, संदीप कुमार, कमलेश सैनी, नीलम सैनी और शहजाद आदि मौजूद रहे।