बहुद्देश्यीय शिविर में ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत हनुमानचट्टी में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के ग्रामीणों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल आदि प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
सोमवार को नौगांव ब्लॉक की गीठ पट्टी क्षेत्र के हनुमानचट्टी में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का आम लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बहुद्देश्यीय शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का भी आह्वान किया। बहुद्देश्यीय शिविर में 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा एक आय प्रमाण पत्र, 3 पीएम किसान निधि, 60 परिवार रजिस्टर नकल जारी, 25 बीपीएल प्रमाण पत्र जारी, 30 बीपीएल आईडी रिन्यू की गई। साथ ही कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के काश्तकारों को खेती की नवीन तकीनीकी की जानकारी देने के साथ ही किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। उद्यान विभाग द्वारा उद्यान कार्ड पंजीकरण करने के साथ ही किसानों को बीज वितरित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।