Sun. Apr 27th, 2025

क्रिकेट टूर्नामेंट में फोटो स्टूडियो चिन्यालीसौड़ की टीम रही विजेता

राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। दुर्गा फोटो स्टूडियो चिन्यालीसौड़ की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर विजय बडोनी ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बडोनी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से ग्राम स्तर पर छुपी प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है, जिसका असर धरातल पर दिख रहा है।

शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुए टूर्नामेंट का फाइनल मैच दुर्गा फोटो स्टूडियो चिन्यालीसौड़ व जय मां भुवनेश्वरी क्लब तुल्याड़ा के बीच खेला गया, जिसमें दुर्गा फ़ोटो स्टूडियो चिन्यालीसौड़ की टीम विजेता व तुल्याड़ा की टीम उप विजेता रही। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन बडोनी सचिव श्रीकांत बडोनी, उपाध्यक्ष रवी मेहरा, गणेश नेगी, जुगल बडोनी, अखिल राणा, कोषाध्यक्ष मनोज भण्डारी, ओम प्रकाश सेमवाल, गणेश नेगी, संजय कंडियाल, अनिल मेहरा, अमित पंवार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *