Fri. Nov 22nd, 2024

तल्लानागपुर क्षेत्र में पांच दिवसीय औद्योगिक विकास एवं पर्यटन महोत्सव शुरू

तल्लानागपुर क्षेत्र में पांच दिवसीय औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। महोत्सव के पहले दिन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने मुख्य बाजार से लेकर मेला स्थल तक मार्चपास किया। जबकि जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने मार्च पास की सलामी ली।

महोत्सव में स्थानीय नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने देर सांय तक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में रौनक लौटने लगी है। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि महोत्सव समिति व स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व जनमानस के सहयोग से महोत्सव प्रतिवर्ष भव्य रूप ले रहा है। भविष्य में तल्ला नागपुर महोत्सव को और भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को उचित मंच मिलने के साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढा़वा मिल रहा है।

विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एचसी मार्तोलिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के सर्वागीण विकास को गति मिलती है। महोत्सव सचिव महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग से इस बार सातवां तल्ला नागपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आम जन मानस के सहयोग से प्रतिवर्ष तल्ला नागपुर महोत्सव भव्य रूप ले रहा है। पहले दिन राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल दुर्गाधार, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, शिशु विद्या मन्दिर, हिल सिटी चिल्ड्रन एकेडमी, बी डी मेमोरियल चोपता सहित विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों व कीर्तन मण्डली श्रीकोट के सास्कृतिक कार्यक्रमों व भजनों की शानदार प्रस्तुतियों का दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन महोत्सव मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल व दलेब सिंह सजवाण ने संयुक्त रूप से किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *