फुटबॉल मैच के दौरान बेहतर फैसले के लिए एआईएफएफ का बड़ा फैसला, 80,000 की सैलरी पर होगी 50 रेफरी की भर्ती
भारत में फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ अनुबंध के आधार पर 50 रेफरी नियुक्त करेगा। इन रेफरी को हर महीने 80,000 रुपये वेतन भी दिया जाएगा। ताकि वह रेफरी आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें और उन्हें आय के लिए किसी अन्य स्त्रोत पर निर्भर न रहना पड़े।
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि अगर भारतीय रेफरी अपने परिवार को चलाने के लिए पर्याप्त पैसा कमाते हैं और अपने पेशे पर पूर्णकालिक काम करते हैं तो भारत में रेफरी के स्तर में सुधार किया जा सकता है। इंडियन सुपर लीग टीमों के विदेशी कोच भारतीय रेफरी की उनके गलत फैसलों के लिए आलोचना करते रहे हैं।