प्रदूषण फैलाने वाली पांच अवैध फैक्ट्रियां सील, प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप
हरिद्वार, एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने गुरुवार को बहादराबाद क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर और आसपास छापेमारी कर अवैध रूप से प्लास्टिक उत्पाद बनाने और प्रदूषण फैलाने वाली पांच फैक्ट्रियों को सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
बहादराबाद क्षेत्र के शिव गंगा विहार निवासी सोवन सिंह, पवन रावत, अमित यादव, सचिन पांचाल, संजय, सुरेश, संजय तेजवाल आदि ने सात नवंबर को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से शिकायत की थी कि दादूपुर गोविंदपुर में कुछ व्यक्तियों की ओर से अवैध रूप से प्लास्टिक उत्पाद बनाया जा रहा है। भट्ठियों में सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों का स्क्रैप, प्लास्टिक आदि के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण हो रहा है
बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय रुड़की में की थी, जिस पर 14 नवंबर 2021 को पीसीबी के अधिकारियों ने निरीक्षण कर कई व्यक्तियों को प्लास्टिक जलाते पकड़ा था, लेकिन इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने प्रशासन, पीसीबी और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ संबंधित क्षेत्रों में छापेमारी की।
टीम ने यहां अवैध रूप से संचालित पांच फैक्ट्रियों को सील कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। दोबारा फैक्ट्री संचालन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में बगैर अनुमति जितने भी छोटे कारखाने चल रहे हैं, उसे अभियान चलाकर बंद कराया जाएगा।
