Tue. Nov 18th, 2025

फीफा विश्व कप 2022: जर्मनी की टीम घोषित, 17 वर्षीय स्ट्राइकर यूसूफा मुकोको भी होंगे टीम का हिस्सा

बर्लिन,  जर्मनी ने फीफा विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। डोर्टमंड के 17 वर्षीय स्ट्राइकर यूसूफा मुकोको भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि मार्को रेउस और मैट्स हमल्स को शामिल नहीं किया गया है। कतर विश्व कप के लिए कोच हांसी फ्लिक ने 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस सीजन में मुकोको को छह गोल करने और बुंडेसलीगा के 13 मैचों में चार असिस्ट के लिए चुना गया।

मुकोको बुंडेसलीगा करियर के 10 गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। पिछले सत्र में वह लीग में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। रेउस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। डोर्टमंड के कप्तान रेउस सितंबर में टखने में लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं। वहीं, हमल्स भी चोटिल हैं

जर्मनी की टीम :

गोलकीपर: मैनुअल नेउर, मार्क-आंद्रे टेर स्टेगन, केविन ट्रैप।

डिफेंडर: थिलो केहरर, डेविड राउम, एंटोनियो रुडिगर, निकलास सुले, मैथियास गिंटर, निको श्लाटरबेक, लुकास क्लोस्टरमैन, क्रिश्चियन गुंटर, अर्मेल बेला कोटचैप

मिडफील्डर: जोशुआ किम्मिच, लियोन गोरेत्जका, जमाल मुसियाला, थामस मुलर, इल्के गुंडोगन, जोनास हाफमैन, मारियो गोत्जे, जूलियन ब्रांट, काई हैवर्ट फारवर्ड: सर्ज ग्नब्री, लेराय साने, करीम अडेमी , निकलास फुलक्रग, युसूफा मुकोको

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed