बागेश्वर के 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरु होगी टेलीमेडिसन सेवा
बागेश्वर। जिले के 26 टाइप ए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में जल्द टेली मेडिसिन सुविधा शुरू होगी। सेवा के संचालित होने के बाद लोग वीडियो कॉल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं। संचारविहीन क्षेत्रों में सुविधा को संचालित करने के लिए विभाग ने विशेष सेटेलाइट उपकरण लगाए हैं।
जिले में टेली मेडिसिन की शुरुआत 29 अप्रैल 2020 को हुई थी। सेवा अब तक हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के स्तर पर संचालित की जा रही थी। सीएचओ, आशा कोऑर्डिनेटर और आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से लोगों को टेली मेडिसिन की सुविधा मुहैया कराई जा रही थी और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के विशेषज्ञ इसकी निगरानी करते थे।
अब पीएचसी से भी इस सेवा का संचालन किया जाएगा। अब तक जिले में 36,497 लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं। विभाग ने नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए निजी संचार कंपनी के सेटेलाइट उपकरण लगाए हैं। कार्यक्रम की निगरानी सुशीला तिवारी अस्पताल के नौ विशेषज्ञ करेंगे।
इन केंद्रों को मिलेगा लाभ
बागेश्वर। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनलेख, बोहाला, छानी, द्यौनाई, दोफाड़, घेटी, घिंघारुतोला, जाख, जखेड़ा, जलमानी, काफलीगैर, कमेड़ीदेवी, कंधार, खंतोली, खाती, खातीगांव, लाहुर, लोहारखेत, पालड़ीछीना, फरसाली, पोथिंग, रवाईखाल, सानिउडियार, शामा, उद्यमस्थल और वज्यूला।
कोट चयनित पीएचसी में सेटेलाइट की मदद से संचार सुविधा मुहैैया कराने के बाद टैबलेट, प्रिंटर, राउटर का वितरण किया जा चुका है। टेली मेडिसिन शुरू कराने का इंतजाम पूरा हो गया है। जल्द सेवा शुरू होगी।
डॉ. हरीश पोखरिया, डिप्टी सीएमओ/नोडल अधिकारी टेली मेडिसिन बागेश्वर
