हरिद्वार के मुक्केबाजों ने जीते कई पदक

हरिद्वार मुक्केबाजी संघ की ओर से एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल एवं युवा भाजपा नेता रोहन सहगल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के माध्मय से ही अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार बेहतर प्रयास कर रही है।
हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन हरिद्वार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। सचिव नवीन चौहान ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में आयुष धीमान, सौरभ चौधरी, दुष्यंत, कार्तिक कुमार, अनिकेत, तासीद अली, सिद्धार्थ सिंह, ललित एवं गौरव अरोड़ा ने स्वर्ण, संगीता जोशी, आशीष, रूद्र चौहान, योगेश चौधरी, अभिषेक भारद्वाज, श्याम राणा, विशाल ने सिल्वर पदक जीते।