जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में जल्द स्थापित होगी सिटी स्कैन मशीन
अब जिले के लोगों को दिल की बीमारी के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में पांच बेड का कॉर्डियक यूनिट शुरू हो गया है। विधायक भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यूनिट का उद्घाटन किया।
बुधवार को यूनिट का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि कॉर्डियो केयर चिकित्सा के शुरू होने से जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा। अब, मरीजों को ऋषिकेश, देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जिला चिकित्सालय में कॉर्डियक यूनिट शुरू होने से यात्राकाल में भी लाभ मिलेगा। सीएमएस डॉ. राजीव सिंह पाल ने बताया कि यूनिट के संचालन के लिए अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजय तिवारी, डॉ. अमित बुटोला और डा. दीपशिखा कंडारी ने कॉर्डियक से संबंधित एम्स ऋषिकेश से एक माह का प्रशिक्षण लिया है। यूनिट के संचालन में निश्चेतक डा. अंजना भी विशेष सहयोग करेंगी