Fri. Nov 22nd, 2024

खो-खो में बिड़ला परिसर बना विजेता

गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालय महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में बिड़ला परिसर विजेता रहा। विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

सोमवार को एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता हुई। खेल व शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. केसी पेटवाल ने बताया कि पहले मैच में एसआरटी परिसर बादशाहीथौल ने आईटीएम देहरादून को 11-4 से हराया। दूसरे मैच में राठ महाविद्यालय पैठाणी ने जीत हासिल की। पहला सेमीफाइनल डीएवी और एसआरटी के बीच खेला गया जिसमें एसआरटी ने 5-4 से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में बिड़ला परिसर श्रीनगर ने राठ महाविद्यालय पैठाणी को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से हराया। फाइनल मैच रोमांचक स्तर तक चला जिसमें बिड़ला परिसर श्रीनगर ने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल को 17-16 से हराकर खिताब जीता। विजेता और उपविजेता टीम को परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. मनमोहन सिंह नेगी, प्रो. एनके अग्रवाल, प्रो. केएस रावत, प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. विनय जोशी, डा. एन अग्रवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, दिनेश ममगाईं, यशवंत रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गुनसोला, महासचिव उपेंद्र, अंकित सजवाण, प्रदीप आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *