रेलवे यात्रियों को होगी परेशानी:जयपुर और भिवानी जाने वाली ट्रेन आज और 5 जनवरी को रहेगी रद्द
पाटन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन डाबला से होकर गुजरने वाली भिवानी से डहर का बालाजी जयपुर की ओर जाने वाली व डहर का बालाजी से भिवानी की ओर जाने वाली ट्रेन गुरुवार को रद्द रहेगी। जिस कारण डाबला से जयपुर की ओर व भिवानी हरियाणा की ओर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
डाबला रेलवे स्टेशन अधीक्षक पूरणमल मीणा ने बताया कि छोटा गुढ़ा रेलवे स्टेशन को हाल्ट स्टेशन से क्रॉसिंग स्टेशन में कन्वर्ट किया जा रहा है। ऐसे में 29 दिसंबर और 5 जनवरी 2023 को रेलवे ने जयपुर-भिवानी और लोहारू-जयपुर रूट पर 4 ट्रेनों को रद्द किया है।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
गाड़ी संख्या 14705 भिवानी (हरियाणा) से डहर का बालाजी (जयपुर) जाने वाली ट्रेन जो सुबह 9:25 बजे डाबला स्टेशन पर पहुंचती है। यह गाड़ी 29 दिसंबर 2022 व 5 जनवरी 2023 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14706 डहर का बालाजी (जयपुर) से भिवानी (हरियाणा) को जाने वाली गाड़ी जो शाम 6:15 बजे डाबला रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। यह गाड़ी 29 दिसंबर और 5 जनवरी को रद्द रहेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते कुछ दिन पूर्व चेतक एक्सप्रेस को भी आंशिक रूप से 2 दिन के लिए रद्द किया गया था